Indian Premier League 2020 is set to be cancelled due to coronavirus pandemic. The 13th season of the cash-rich tournament has been already postponed in the wake of COVID-19 pandemic.IPL 2020 was suspended till April 15 due to sudden spike of COVID-19 cases in India.
कोरोना वायरस के चलते कई टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का 13वां सीजन भी 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन 15 अप्रैल तक इसे स्थगित कर दिया गया। खबरें आ रहीं थी कि इसे सितंबर में कम मैचों में करवाया जाएघा। लेकिन अब खबर आ रही है कि आईपीएल के इस सीजन को रद्द किया जा सकता है। हालांकि अभी बीसीसीआई ने इस पर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की।
#IPL2020 #coronaviruspandemic #IPLCancelled